Dheerendra Shastri Death Threat: जान से मारने की धमकी देने वाले पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का पलटवार, बोले- गलत मायने निकाल रहे

Update: 2024-12-03 06:29 GMT

Pandit Dhirendra Shastri

Dheerendra Shastri Death Threat : मध्य प्रदेश। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जान से मारने की धमकी देने वाले सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना पर पलटवार किया है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, मेरे बयान के गलत मायने निकाले जा रहे है। अर्थ का अनर्थ करके बयान पेश किया जा रहा है। 

वीडियो जारी कर दी सफाई 

दरअसल, निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर ने सोमवार देर रात को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर दिए गए बयान के संबंध में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, उनका बयान हरमंदिर यानी गोल्डन टेम्पल को लेकर नहीं था। वो बयान हरिहर मंदिर संभल को लेकर दिया गया था। 

शीरेंद्र शास्त्री ने दिया था ये बयान

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मुरादाबाद में सार्वजनिक कहा था कि, मुहूर्त है कि, अब हरिहर मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया जाना चाहिए। इस बयान के सामने आने के बाद पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे गोल्डन टेम्पल से जोड़ दिया और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को जाना से मारने की धमकी दे दी।  

क्या कहा था बरजिंदर परवाना ने

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बयान के बाद बजिंदर परवाना ने कहा कि, बागेश्वर धाम वाले साधु ने कहा है कि, जो हरमंदिर हैं हम वहां अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूँ कि, आओ लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा, हमने लाखों की फ़ौज को गोलियों से भून डाला। पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह को बम से उड़ाया। अब बागेश्वर बबब की उलटी गिनती शुरू। हरमंदिर तो दूर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए।

इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रेंड इंडिया और विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेंद्र शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को भी इस संबंध में शिकायत भेजी है और आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है।


Tags:    

Similar News