IIT Baba Detained: जयपुर पुलिस ने IIT बाबा को लिया हिरासत में, आत्महत्या की दी थी धमकी, जांच में गांजा बरामद

Update: 2025-03-03 10:24 GMT

Police Detained IIT Baba in Jaipur

Police Detained IIT Baba in Jaipur : जयपुर। सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि, आईआईटी बाबा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस होटल के कमरे की तलाशी ली तो उन्हें वहां से गांजा बरामद हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो आत्महत्या कर लेंगे। ऐसे में शिप्रा पथ थाना पुलिस स्वतः संज्ञान लिया और शहर के क्लासिक होटल से बाबा को डिटेन कर लिया। फिलहाल आईआईटी बाबा उर्फ़ अभय सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 से चर्चा में आए अभय सिंह अब भी विभिन्न कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों वो इंडिया बनाम पाकिस्तान की मैच को लेकर भविष्यवाणी लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कहा था कि इंडिया मैच हार जाएगी। हालांकि, इंडिया ने मैच में शानदार जीत हासिल की थी। इस कारण वे काफी ट्रोल हुए थे।

वहीं, बीते शनिवार वो लाइव शो के दौरान आईआईटी बाबा डिबेट शो में धर्म गुरुओं को देखकर बौखला गए थे। इस दौरान उन्होंने निजी मीडिया चैनल के खिलाफ FIR कराने की भी धमकी दी थी। ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया था कि उन पर शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के डिबेट प्रोग्राम में हमला किया गया था।

उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि कुछ भगवा-धारी लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस की चौकी से बाहर बैठे थे। हालांकि बाद में उन्होंने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी जब पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो उन्हें सुरक्षा देगी।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

Tags:    

Similar News