रणजी ट्रॉफी में बड़ा ड्रामा: आउट होने के बाद फिर क्रीज पर लौटे अजिंक्य रहाणे, जानें पूरा मामला
Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में एलीट ग्रुप A के मुकाबले में मुंबई और जम्मू-कश्मीर आमने-सामने थे। इस मैच के दौरान मुंबई की दूसरी पारी में एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली।
दरअसल, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गए। इससे पहले उनके आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए थे, लेकिन रहाणे की वापसी के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। यह घटनाक्रम करीब 5 मिनट तक चला, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई।
रणजी ट्रॉफी में बड़ा ड्रामा
मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिला। मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर में उमर नजीर मीर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई। रहाणे तुरंत पवेलियन लौटे, और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए।
शुरुआत में कमेंटेटर्स को लगा कि शार्दुल को टाइम आउट दिया जा रहा है, लेकिन अंपायर्स ने बताया कि रहाणे को नो बॉल चेक होने तक क्रीज पर इंतजार करने को कहा गया था। शायद वह सुन नहीं पाए थे और तकनीकी समस्या के कारण रिप्ले चेक में देरी हो गई। रेफरी को विश्वास था कि उन्होंने सही निर्णय लिया है।
हालांकि, रहाणे का जीवनदान ज्यादा काम नहीं आया। कुछ गेंदों बाद ही पारस डोगरा ने उनका शानदार कैच लपका और रहाणे 16 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए।