Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय खिलाड़ी का कमाल, बेहतरीन फील्डिंग से जीता बेस्ट फील्डर का मेडल...

Update: 2025-03-10 09:39 GMT

Champions Trophy Final INDIA

Champions Trophy Final INDIA : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया ने हर मैच के बाद सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित करने की परंपरा जारी रखी। रविवार को फाइनल मैच के बाद भी एक खिलाड़ी को इस खास मेडल के लिए चुना गया, जिसकी फील्डिंग कोच ने जमकर सराहना की। इस पुरस्कार की दौड़ में रोहित शर्मा भी शामिल थे। भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिए जाने वाले इस मेडल का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया जो तेजी से वायरल हो रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच के बाद दिए जाने वाला मेडल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले के बाद भी दिया गया। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पहले रोहित शर्मा की फील्डिंग की सराहना करते हुए उन्हें इस मेडल का मजबूत दावेदार बताया। इससे पहले, उन्होंने रवींद्र जडेजा का नाम भी संभावित विजेता के रूप में लिया था।

रवींद्र जडेजा बने फील्ड पर बेस्ट

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रवींद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट फील्डिंग का मेडल पहनाया, जिसके बाद जडेजा ने दिलीप को जोर से गले लगा लिया। फाइनल मैच में जडेजा की फील्डिंग को लेकर दिलीप ने कहा कि उनके मूव और बुलेट जैसी तेजी से आने वाले थ्रो वाकई काबिले तारीफ थे। जडेजा के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।


फाइनल में भारतीय टीम से फिसले कई कैच

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने भले ही न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपना तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया, लेकिन मैच के दौरान कई कैच छूटना टीम के लिए चिंता का विषय रहा। मोहम्मद शमी से उनकी ही गेंद पर रचिन का कैच छूट गया, इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी रचिन का एक और कैच छोड़ दिया। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल से भी फाइनल मुकाबले में कैच छूटे। इससे पहले टीम इंडिया ने 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता) और 2013 में यह खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही भारत की झोली में यह 7वीं आईसीसी ट्रॉफी आ गई।

Tags:    

Similar News