IPL 2025: आईपीएल से लगातार दूसरे साल पीछे हटे इंग्लिश बल्लेबाज, BCCI ले सकता है सख्त एक्शन...
Harry Brook Pulls Out of IPL 2025 : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। यह लगातार दूसरा साल है जब ब्रूक ने आईपीएल से दूरी बनाई है। उनकी इस फैसले से फ्रेंचाइजियों में नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि उन्होंने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ऐसी समस्याओं को लेकर शिकायत की थी। फ्रेंचाइजियों का कहना है कि सीजन से ठीक पहले खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से उनकी तैयारियों पर बुरा असर पड़ता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए, BCCI ने इस बार की नीलामी से पहले एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लगाया जा सकता है।
जानिए क्या कहता है ये नियम
IPL में लाए गए नए नियम के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराने के बाद खरीदे जाने पर सीजन शुरू होने से पहले खुद को हटाता है, तो उसे अगले दो सीजन तक लीग खेलने साथ ही नीलामी में शामिल होने से बैन कर दिया जाएगा। हालांकि, इस नियम में उन खिलाड़ियों को छूट मिलेगी जो चोट या किसी मेडिकल कंडीशन के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकते।
— Harry Brook (@Harry_Brook_88) March 9, 2025
दो साल में दूसरी बार दिल्ली को लगा झटका
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को साइन किया था, लेकिन परिवार में करीबी सदस्य के निधन के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। इस बार भी दिल्ली ने ब्रूक को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह फिर से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रूक को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें यह अब तक उनका खेला हुआ इकलौता IPL सीजन है।