National Games: राष्ट्रीय खेलों में अनमोल खरब का जलवा, बैडमिंटन में रचा इतिहास

Update: 2025-02-04 11:31 GMT

National Games: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल अरब ने देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला एकल फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को सीधे सेटों में हराकर जीत हासिल की। अनमोल का प्रदर्शन पिछले साल से लगातार प्रभावशाली रहा है। दिसंबर में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में वह उपविजेता रही थीं जबकि पिछले साल उन्होंने बेल्जियम और पोलिश इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की थी।

हरियाणा की 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल ने राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एशिया टीम चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य रह चुकी अनमोल ने महिला एकल फाइनल में दुनिया की 43वीं रैंकिंग वाली अनुपमा उपाध्याय को 21-16, 22-20 से मात दी।

सतीश-आद्या और नितिन-प्रकाश की जोड़ी ने जीते स्वर्ण पदक


मिश्रित युगल मुकाबले में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की जोड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए दीप रामभिया और अक्षय वारंग को 21-11, 20-22, 21-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पुरुष युगल स्पर्धा में नितिन एचवी और प्रकाश राज एस की जोड़ी ने वैभव और आशिथ सूर्या के खिलाफ 21-16, 21-14 की जीत दर्ज कर फाइनल में अपना दबदबा कायम रखा और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

Tags:    

Similar News