BBL: बेटे की गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का, पिता ने स्टैंड में लिया शानदार कैच, वीडियो वायरल
Liam Haskett Father Caught Catch in Stand BBL: बिग बैश लीग के 14वें सीजन का 31वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच हुआ, जिसमें एडिलेड ने 56 रन से जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया, जब नाथन मैक्स्वीनी ने लियाम हास्केट को एक छक्का मारा। हैरान करने वाली बात ये रही कि स्टैंड में मौजूद गेंदबाज के पिता ने इस छक्के को शानदार तरीके से कैच कर लिया।
मैच का रोमांचक मोमेंट
बिग बैश लीग के 14वें सीजन के 31वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 56 रन से हराया। इस मैच के दौरान चौथे ओवर में एक दिलचस्प घटना घटी, जब ब्रिस्बेन के नाथन मैक्स्वीनी ने लियाम हास्केट की गेंद पर शानदार छक्का मारा। यह छक्का स्टैंड में बैठे हास्केट के पिता के पास जा पहुंचा और उन्होंने इसे जबरदस्त तरीके से कैच कर लिया। इस दृश्य ने दर्शकों और कमेंटेटर्स दोनों को हैरान कर दिया।
No way!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
Liam Haskett got hit for six by Nathan McSweeney. The guy in the crowd that caught the catch?
His DAD 😆 #BBL14 pic.twitter.com/qyVVGXNGxt
लियाम हास्केट की चुनौतीपूर्ण पारी
इस ओवर के बाद लियाम हास्केट के लिए मुश्किलें बढ़ गईं। उन्होंने 3 ओवर में 43 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए।
एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार शतक (109 रन) लगाया, जबकि क्रिस लिन ने 47 रन बनाए। एलेक्स रॉस ने भी नाबाद 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ब्रिस्बेन का संघर्ष
ब्रिस्बेन ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 195 रन ही बनाए। नाथन मैक्स्वीनी ने 43 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह पर्याप्त नहीं था। डी आर्सी शॉर्ट ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके और मैच को पूरी तरह से एडिलेड के पक्ष में कर दिया।