Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 311 रन, भारत के गेंदबाजों को मिली 6 सफलताएं

Update: 2024-12-26 09:43 GMT

India vs Australia Boxing Day Test :मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर होने के कारण दोनों टीमें बढ़त के लिए जोर लगा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए अब तक फायदेमंद साबित हुआ।

पहले सत्र में 25 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए। कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। 

युवा ओपनर का धमाल

19 साल के युवा ओपनर सेशन के हीरो रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अटैक करके टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया। उन्होंने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 1 सफलता हासिल की। दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 64 रन बनाए लेकिन विकेट नहीं गंवाया। इस तरह दो सेशन तक कंगारु टीम ने दबदबा बनाए रखा।फिर आखिरी सेशन में भारतीय टीम 4 विकेट चटकाने में कामयाब रही और दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। 

 गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में तोड़े कंगारुओं के हौसले

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही, जिसमें 19 साल के युवा ओपनर ने पहले सेशन के हीरो बनकर भारत पर दबाव बनाया। जसप्रीत बुमराह ने मैच में 3 विकेट झटके, वहीं आकाशदीप, जड़ेजा और सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। 

टेस्ट के पहले दिन बढ़ाया गया आधे घंटे का समय 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे हुई। पहले दिन 90 ओवर का खेल पूरा कराया गया, लेकिन इसके लिए निर्धारित समय में 30 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया। टेस्ट मैच में नियमों के अनुसार, अगर निर्धारित समय में 90 ओवर पूरे नहीं होते, तो खेल को आधे घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, बारिश या किसी अन्य बाधा के कारण खेल प्रभावित होने पर भी अतिरिक्त समय जोड़ा जाता है। पहले दिन के खेल में यह नियम लागू किया गया, जिससे सभी ओवर पूरे कराए जा सके।

दोनों टीमों के playing 11 

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी,रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप,रोहित शर्मा (कप्तान)।

ऑस्ट्रेलिया:  उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस (कप्तान),एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), सैम कोंस्टास, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

Tags:    

Similar News