चर्चा का विषय बना बुमराह का सेलिब्रेशन: ऑस्ट्रेलियाई फैंस को कराया खामोश, वायरल हुआ वीडियो
Jasprit Bumrah Bowled Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। इसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी से दूसरी पारी में भी तेज शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने उनकी इस उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास, जिन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल पारी में बुमराह के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाकर चर्चा बटोरी थी, दूसरी पारी में बुमराह के सामने टिक नहीं सके। बुमराह ने उन्हें शानदार गेंदबाजी से पवेलियन भेजते हुए दिन में तारे दिखा दिए। खास बात यह रही कि सैम का विकेट लेने के बाद बुमराह का आक्रामक जश्न देखकर सभी हैरान रह गए। उनके इस अंदाज ने मैच में एक अलग ही ऊर्जा भर दी।
बुमराह ने विकेट लेकर फैंस को शोर बढ़ाने का दिया संकेत
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान, जब उनका स्कोर 20 रन था, सैम कोंस्टास 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। उसी समय जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी, जो पिच पर गिरने के बाद तेजी से अंदर की ओर घूमी। गेंद कोंस्टास के बैट और पैड के बीच की संकरी जगह से निकलते हुए सीधा स्टंप्स से जा टकराई, और उन्हें बोल्ड कर दिया।
आउट होने के बाद कोंस्टास बिना कोई प्रतिक्रिया दिए पवेलियन की ओर लौट गए। हालांकि, बुमराह, जो आमतौर पर विकेट लेने के बाद शांत रहते हैं, इस बार उन्होंने अपने दोनों हाथ उठाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को जोरदार शोर मचाने का इशारा किया, जिससे माहौल और भी जोशीला हो गया।
पहली पारी में जब कोंस्टास ने बुमराह की गेंदबाजी पर रन बनाए, तो उन्होंने फैंस को शोर मचाने का इशारा किया था। हालांकि, बुमराह ने इसका जवाब देने में जरा भी देरी नहीं की और अपनी शानदार गेंदबाजी से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शामिल किया जाता है।
MIDDLE STUMP! Jasprit Bumrah gets Sam Konstas with a pearler. #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/A1BzrcHJB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
बुमराह ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास का विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार ओपनिंग बल्लेबाजों को आउट करने का कारनामा किया है। इस सीरीज में बुमराह ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। इससे पहले, 2015 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 9 बार ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाजों को आउट किया था, लेकिन बुमराह ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।