भिवंडी में सत्संग के बाद हुआ अनोखा क्रिकेट मैच: सहवाग की गेंदबाजी पर धीरेंद्र शास्त्री के शॉट

Update: 2025-04-07 15:50 GMT
सहवाग की गेंदबाजी पर धीरेंद्र शास्त्री के शॉट
  • whatsapp icon

स्‍वदेश संवाददाता, भिंवडी: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिन 12 दिन के लिए महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं। महाराष्ट्र के भिवंडी में 12 दिनों की कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व प्रसिद्ध विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर महाराज के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम बालाजी भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद लगभग एक घंटे तक महाराज के साथ वीरेंद्र सहवाग ने सत्संग का लाभ लिया।

कथा स्थल के बगल में स्थान में फिर क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ, जिसमें पहले वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की और बागेश्वर महाराज तथा सेवादारों ने गेंदबाजी और फील्डिंग की। इसके बाद बागेश्वर महाराज ने भी वीरेंद्र सहवाग की गेंदबाजी पर जमकर शॉट्स लगाए।

Tags:    

Similar News