CSK VS KKR: कप्तान के तौर पर मैदान में उतरते ही एमएस धोनी ने रचा इतिहास, IPL के सबसे खास क्लब में हुए शामिल...

Update: 2025-04-11 15:28 GMT
MS Dhoni

MS Dhoni

  • whatsapp icon

MS Dhoni: जब एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि वह फिर से इस जिम्मेदारी में नजर आएंगे। वहीं आईपीएल 2025 में हालात ऐसे बने कि धोनी को फिर से कप्तानी संभालनी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही धोनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

धोनी बने सबसे सीनियर कप्तान

एमएस धोनी अब आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। 11 अप्रैल 2025 को उनकी उम्र 43 साल और 278 दिन होगी। बता दें कि इस उम्र में कप्तानी करते हुए अब तक कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आया है। उन्होंने दो साल पहले खुद को कप्तानी से दूर कर लिया था, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर होने के बाद सीएसके को एक बार फिर अपने भरोसेमंद लीडर की जरूरत पड़ी।

ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने बीच में टीम की कप्तानी संभाली हो । बता दें 2022 में भी जब रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था और टीम लगातार हार रही थी, तब धोनी ने बीच सीजन में फिर कप्तानी संभाली थी और टीम को संभाला था। धोनी का यह अनुभव और टीम पर उनकी पकड़ उन्हें आईपीएल का सबसे खास कप्तान बनाती है।

2023 में धोनी की कप्तानी में CSK ने जीता था खिताब

साल 2022 में रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद बचे हुए मैचों में एमएस धोनी ने फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाली थी, लेकिन उस सीजन टीम का प्रदर्शन खराब रहा और सीएसके अंकतालिका में दसवें पायदान पर रही।

इसके बाद 2023 का पूरा सीजन धोनी की कप्तानी में खेला गया और सीएसके ने दमदार वापसी की। टीम ने न केवल टॉप 4 में अपनी जगह बनाई, बल्कि फाइनल में पहुंचकर गुजरात टाइटंस को हराते हुए खिताब भी अपने नाम किया।

बता दें वह फाइनल मैच धोनी की कप्तानी का एक और सुनहरा अध्याय बना। उस सीजन के बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने टीम की कमान संभाल ली है।

प्लेऑफ की दौड़ में धोनी की अग्निपरीक्षा

आईपीएल 2025 का ये सीजन एमएस धोनी के लिए अब तक सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन पांच मुकाबले खेले हैं, लेकिन सिर्फ पहला मैच ही जीत पाई है। उस शुरुआती जीत के बाद उम्मीद थी कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन इसके बाद सीएसके की लय टूट गई और टीम लगातार चार मुकाबले हार चुकी है।

ऐसे मुश्किल हालात में अब सबकी नजरें फिर से धोनी पर टिकी हैं। अगर यहां से वो टीम को वापसी कराते हुए टॉप 4 में ले जाते हैं, तो ये उनकी कप्तानी का एक और ऐतिहासिक पल होगा। 

Tags:    

Similar News