LSG VS GT Playing 11: घरेलू मैदान पर लखनऊ की अग्निपरीक्षा, Gujarat Titans देगी कड़ी टक्कर, कप्तानों के फैसले पर रहेंगी नज़रें...

Update: 2025-04-11 12:10 GMT
LSG VS GT

LSG VS GT

  • whatsapp icon

LSG VS GT: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में होंगी। बता दें कि लखनऊ ने अब तक 5 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं गुजरात का प्रदर्शन और भी दमदार रहा है। उसने 5 में से 4 जीते हैं। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है। मैच से पहले सबकी नजरें लखनऊ की पिच पर होंगी। ऐसे में आइए जानते हैं मैच से जुड़ी जानकारी के बारे में...

धीमी पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां की सतह धीमी होने के कारण बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना आसान नहीं होता। यही वजह है कि अब तक इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही 200 रन का आंकड़ा पार हो पाया है।

ऐसे में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, ताकि लक्ष्य का पीछा करते समय स्थिति का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सके। एक बार फिर इस पिच पर स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हेड-टू-हेड में गुजरात का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 4 बार जीत हासिल की है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।

ये आंकड़े साफ बताते हैं कि अब तक गुजरात की टीम लखनऊ पर हावी रही है। ऐसे में जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो लखनऊ के सामने अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारने की चुनौती होगी।

इकाना स्टेडियम में संतुलित दिखा है रिकॉर्ड

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 16 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 8 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

बता दें इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है, जबकि सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम दर्ज है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि इकाना की पिच पर खेल संतुलित रहता है । वहीं मैच की दिशा काफी हद तक रणनीति पर निर्भर करती है।

LSG vs GT संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप।

Impact Player : रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

Impact Player: कुलवंत खेजरोलिया

Tags:    

Similar News