James Anderson: जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए दिया जाएगा अवॉर्ड...

James Anderson
James Anderson will get England's biggest honour: स्विंग गेंदबाजी के जादूगर जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड सरकार की ओर से देश का सबसे बड़ा सम्मान "नाईटहुड" दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान और ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है। एंडरसन न सिर्फ इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं बल्कि वे दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट अपने नाम किए हैं।
पूर्व पीएम ऋषि सुनक की सिफारिश पर मिलेगा सम्मान
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद छोड़ते समय जिन व्यक्तियों को राष्ट्रीय सम्मान देने की सिफारिश की थी, उनमें जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल था। सुनक ने एंडरसन को नाईटहुड सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी।
यह सम्मान उन्हें खेल के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। हाल ही में एंडरसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, जिससे यह सम्मान उनके करियर को एक यादगार विदाई की तरह देखा जा रहा है।
एंडरसन का शानदार क्रिकेट करियर
42 साल के जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर आंकड़ों के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः 704, 269 और 18 विकेट चटकाए। एंडरसन ने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दिया।
उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 1627 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 32 बार पांच विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। बता दें वनडे में भी वह दो बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं। ये उपलब्धियां उन्हें विश्व क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाजों में शामिल करती हैं।