IND v AUS: IND v AUS : 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ 3-1 से जीती
IND vs AUS 5th Test Sydney : ऑस्ट्रेलिया (181 और 162/4) ने सिडनी टेस्ट मैच में भारत (185 और 157) को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज़ 3-1 से जीती है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में भी एंट्री कर ली है।
भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर यह टारगेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। इसके पहले दक्षिण अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालिफाय कर चुकी है।
टॉस जीतकर भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन बना पाई थी। इस तरह भारत को चार रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में भारत 157 रन बना पाई थी। इस तरह भारत ने 161 रन की बढ़त बनाई थी। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास (22), उस्मान ख्वाजा (41), मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट गंवाए। इसके बाद ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान में उतरे थे। बुमराह की जगह विराट कोहली ने कप्तानी की थी। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
भारत ने पर्थ में 295 रन की जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया। ऐलिटेड डे - नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को 10 से हार का सामना करना पड़ा वहीं ब्रिस्टन टेस्ट ड्रा रहा। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीत हासिल की थी अब सिडनी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया। इस तरह सालों बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। 2014 - 15 में ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 2-0 से जीता था।