भारत ने 36 रन से जीता मैच, सीरीज पर 3-2 से कब्जा
- विराट-रोहित के अर्धशतक
;
अहमदाबाद। नरेंद्र यदि स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी-20 मुकलबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकरा सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया। इंगलेंड ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का चयन किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 224 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से डेविड मुलान ने 68 और जॉस बटलर ने 52 रन बनाए दोनों खिलाडियों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटने के बाद कोई भी खिलाडी बड़ी पारी नहीं खेल सका। एक के बाद एक जल्दी आउट होने से इंग्लिश टीम दबाव में आ गई और मैच हार गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3, भुवनेश कुमार ने 2, हार्दिक और टी नटराजन ने1-1 विकेट लिया।
भारतीय पारी -
कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने आज बल्लेबाजी की शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने निर्णायक मैच में शानदार खेलते हुए भारत को 54 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस साझेदारी को 9वें ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर तोड़ दिया। वे 34 गेंदों में 5 छक्कों एवं 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हो गए। वहीँ कप्तान विराट कोहली 52 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौक्कों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया और 23 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 17 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौक्कों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें गेंदबाज आदिल रशीद ने जेसन रॉय के हाथों कैच हराया। इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ीयों ने 40 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 17 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौक्कों की मदद से 39 रन बनकर नाबाद रहे।