भारतीय टीम की खराब शुरुआत, पहली पारी में 78 रन पर सिमटी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है तीसरा टेस्ट मैच;
हेडिंग्ले। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां पांच टेस्ट मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई।पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम 78 रनों पर आल आउट हो गई। खबर लिखें जाने तक इंग्लिश टीम ने 23 ओवर में 58 रन बना लिए है। फिलहाल रौरी बर्न्स और हमीद क्रीज पर है।
जेम्स एंडरसन ने पहले ही ओवर में केएल राहुल को डक कर दिया। वे शून्य पर ही आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करे आए चेतेश्वर पुजारा को भी उन्होंने 1 रन के निजी स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विराट कोहली थोड़ी देर संघर्ष करते नजर आए लेकिन वे भी महज 17 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने जॉस बटलर के हाथों उन्हें कैच कराया।
इसके बाद लंच से पहले अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट हो गए। लंच के बाद ओली राबिन्सन ने रिषभ पंत को 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा 19 रन बनाकर क्रेग ओवरटन की गेंद परआउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशान शर्मा भी जल्दी आउट हो गए।
1-0 की बढ़त -
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए है। डोम सिबली और मार्क वुड की जगह डेविड मलान और हसीब हमीद को मौका दिया है। इसके उलट भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था, वहीआँ दूसरे मैच में इंग्लिश टीम को 151 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी।
दोनों टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।