IPL 2024 : फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, हैदराबाद को 8 विकेट से दी शिकस्त

IPL 2024 : KKR, की टीम में शामिल मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच बनाया गया।;

Update: 2024-05-21 18:39 GMT

IPL 2024 : KKR बीBecame the first team to reach the final

IPL 2024 : KKR First Team To Reach The Final

IPL 2024 : स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) फाइनल के क्वालिफाय करने वाली पहली टीम बन गई है। KKR ने हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी है। हार के बावजूद हैदराबाद के पास फाइनल में जाने का एक मौका रहेगा। हैदराबाद क्वालिफाय मैच - 2 जीतकर फाइनल मैच खेल सकती है। बता दें कि, टॉस हैदराबाद जीता था।

टॉस जीतने के बाद हैदराबाद ने पहले बैटिंग चुना। टीम ने KKR टीम पर ज्यादा रन बनाकर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन 19.3 ओवर में हैदराबाद की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। पहले बैटिंग को चुन कर हैदराबाद ने KKR को मात्र 160 रन टारगेट दिया था।

मैन ऑफ़ द मैच :

KKR, की टीम में शामिल मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच बनाया गया। टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही।

मैच की हाईलाइट्स :

- कोलकाता की टीम ने 13.4 ओवर पर ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

- वेंकटेश श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने 51 और 58 रन की शानदार पारी खेली।

- KKR के दोनों बैट्समैन ने मात्र 44 बॉल पर 97 रन बनाए।

हैदराबाद टीम को के छूटे हुए कैच और रणनीतिक गलतियाँ महंगी पड़ीं। कप्तान पैट कमिंस का शुरुआती गेंदबाजी का दांव उल्टा पड़ गया और इम्पैक्ट प्लेयर की रणनीति विफल हो गई।

केकेआर टूर्नामेंट के इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची है। SRH को अपने खेल को जारी रखने के लिए एलिमिनेटर के विजेता का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर आईपीएल फाइनल में दो फ्रेंचाइज़ियों का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बन गए। उन्होंने 2020 में डीसी और अब 2024 में केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News