Champion Trophy 2025: टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया , इधर हाइब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं हुई PCB
लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बवाल मचा हुआ है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है तो इधर पीसीबी भी अपनी मांग पर अड़ा हुआ है;
Champion Trophy 2024; दिनों 2025 में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बवाल मचा हुआ है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है तो इधर पीसीबी भी अपनी मांग पर अड़ा हुआ है जिसे लेकर हाइब्रिड मॉडल से क्रिकेट खिलाने पर जोर दिया जा रहा है।
जल्द जारी होगा टूर्नामेंट का शेड्यूल
आपको बताते चले कि ,भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सही नहीं है। इधर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने की जानकारी मिल रही हैं। पीसीबी ने टीम इंडिया और चैंपियंस ट्रॉफी पर प्रतिक्रिया की है जिसके अनुसार पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि हमने हाइब्रिड मॉडल की तैयारी नहीं की है, इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि, चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. यह 9 मार्च तक खेली जाएगी। जल्द शेड्यूल जारी हो सकता हैं।
जाने क्या कहना है आईसीसी का
यहां पर टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर आईसीसी बात कही है। इसे लेकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नुकसान हो सकता है।