आर अश्विन ने इंटरनेशलन क्रिकेट से लिया संन्यास: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद करियर को कहा अलविदा
R Ashwin Retires From International Cricket: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार, 18 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खबर उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे।
अश्विन ने कहा कि, "आज भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है। यह मेरे लिए गर्व और संतोष का क्षण है।"
537 विकेट का सफर हुआ खत्म
रविचंद्रन अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए हैं। उनका करियर शानदार रिकॉर्ड्स और ऐतिहासिक पलों से भरा रहा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट को कई यादगार जीत दिलाई।
रोहित शर्मा ने किया खुलासा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अश्विन ने सीरीज की शुरुआत में ही संकेत दे दिए थे कि यह उनका आखिरी दौरा हो सकता है। रोहित ने कहा, "अश्विन भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।"
कई उपलब्धियों के गवाह बने अश्विन
अश्विन ने न केवल टेस्ट क्रिकेट में बल्कि वनडे और टी20 क्रिकेट में भी भारत को कई अहम मुकाबले जिताए। उनका संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है। अश्विन के इस फैसले ने उनके फैंस को भावुक कर दिया है। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।