फाइनल में हार: टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी खाली हाथ लौटा भारत

Update: 2024-12-08 14:35 GMT

फाइनल में हार

U-19 Asia Cup Final : भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, आज टीम को उन बल्लेबाजों की सबसे ज्यादा जरूरत थी। यूएई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया। इसके साथ ही भारत का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। प्रदर्शन के लिहाज से भारत इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम थी, लेकिन गत विजेता बांग्लादेश ने भारतीय टीम का सपना तोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

टीम इंडिया 199 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 49.1 ओवर में महज 198 रन पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए। बांग्लादेशी टीम भी कम नहीं रही, उसने दमदार गेंदबाजी करते हुए भारत की मजबूत ओपनिंग जोड़ी यानी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को आउट कर दिया। 199 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 35.2 ओवर में महज 139 रन पर ऑलआउट हो गई।

Tags:    

Similar News