Ranji Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली थी जगह! इस खिलाड़ी ने ठोका शानदार शतक....
Shardul Thakur Scored Century : रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं, जिसमें कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। मुंबई की टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी मैदान पर हैं, लेकिन रोहित शर्मा का प्रदर्शन दोनों पारियों में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हालांकि, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया और दूसरी पारी में मुंबई के लिए जबरदस्त शतक जड़कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
मुंबई की टीम, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, अपनी पहली पारी में महज 120 रन बनाकर आउट हो गई। रोहित शर्मा 3 और यशस्वी जायसवाल केवल 4 रन ही बना पाए। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 57 गेंदों पर 51 रन बनाकर पारी को संजीवनी दी। इसके बाद, जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए। दूसरी पारी में भी मुंबई की बैटिंग संघर्ष करती नजर आई, और टीम ने 101 रन तक 7 विकेट खो दिए।
𝑾𝑯𝑨𝑻 𝑨 𝑲𝑵𝑶𝑪𝑲 𝑭𝑹𝑶𝑴 𝐋𝐎𝐑𝐃 𝑻𝑯𝑨𝑲𝑼𝑹 💯🔥
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 24, 2025
One of the finest century knocks under pressure, coming off 105 deliveries with 15 fours against Jammu & Kashmir! 🏏💪#ShardulThakur #Mumbai #RanjiTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/IouI55qvSK
शार्दुल ठाकुर का शानदार शतक, मुंबई को मुश्किलों से बाहर निकाला
शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने तनुष कोटियान के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए एक बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान, शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंदों पर शतक पूरा किया। ठाकुर की इस शतकीय पारी के अलावा, तनुष कोटियान ने भी शानदार अर्धशतक लगाकर उनका अच्छा साथ दिया। इस जोड़ी की बदौलत मुंबई की टीम, जो पहले मुश्किलों में घिरी हुई थी, बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से किया चयनकर्ताओं को गलत साबित
शार्दुल ठाकुर को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, हालांकि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। चयनकर्ताओं ने उन्हें इस बार टीम में नहीं चुना, लेकिन शार्दुल अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर रहे हैं कि शायद उनका सेलेक्शन न करना एक बड़ी गलती हो सकती है। शार्दुल की खासियत यह है कि वह जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और टीम के लिए बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।