WPL 2025: 22 गेंदों में फिफ्टी, 8 चौके और 4 छक्के, फिर भी बेकार गई भारती की पारी, रोमांचक मुकाबले में MI ने 9 रनों से मारी बाजी...

Update: 2025-03-10 17:54 GMT

MI vs GG Highlights Today Match: मुंबई इंडियंस ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 9 रनों से शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवरों में 170 रन ही बना सकी। गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी आधी टीम मात्र 70 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। हालांकि, भारती फूलमाली की 61 रनों की धमाकेदार पारी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं।

 आखिरी मैच में हारा गुजरात 

WPL 2025 के लीग स्टेज में गुजरात जायंट्स का यह आखिरी मैच था, जहां मुंबई इंडियंस से जीत उसके लिए सीधे फाइनल में पहुंचने का रास्ता खोल सकती थी। हालांकि, आखिरी के दो ओवरों में MI के गेंदबाजों ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया। मैच का टर्निंग पॉइंट 17वें ओवर में आया, जब अमेलिया केर ने भारती फूलमाली का महत्वपूर्ण विकेट झटका। इसके बाद गुजरात के पुछल्ले बल्लेबाज दबाव में बिखर गए। दूसरी ओर, इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस फाइनल के और करीब पहुंच गई है। अब उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि RCB के खिलाफ हार की स्थिति में भी उसका नेट रन-रेट दिल्ली कैपिटल्स से कम न हो।

भारती फूलमाली की तूफानी पारी 

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की हालत 70 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद नाजुक थी। ऐसे में भारती फूलमाली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 61 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया था। हालांकि, जब गुजरात को जीत के लिए 38 रन की दरकार थी, तब एक स्लोवर गेंद पर चकमा खाकर भारती आउट हो गईं और गुजरात की उम्मीदें भी टूट गईं।

Tags:    

Similar News