ICC U-19 Women’s T20 World Cup: भारत की धमाकेदार शुरुआत, इस तरह वेस्टइंडीज को दी करारी मात...

Update: 2025-01-19 09:33 GMT

India vs West Indies Match Highlights: क्वालालंपुर में चल रहे आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ग्रुप ए के अपने पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 13.2 ओवर में 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें वीजे जोषिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 47 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

भारतीय गेंदबाजों का कहर

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। कैरेबियाई टीम ने शुरुआती पांच ओवरों में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिससे उनकी पारी पटरी से उतर गई। असबी कॉलेंडर ने 12 और कप्तान समारा रामनाथ ने सिर्फ 3 रन बनाए। नैजन्नी कंबरबैच, जहजारा क्लैक्सटन और ब्रियाना हैरीचरन खाता भी नहीं खोल पाईं।

वेस्टइंडीज के लिए केनिका कैसर ने 15 रन बनाकर सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। पूरी टीम 13.2 ओवर में महज 44 रनों पर सिमट गई। पांच बल्लेबाज तो बिना रन बनाए पवेलियन लौट गईं। भारतीय गेंदबाजों में पारुणिका सिसौदिया ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वीजे जोषिता और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय बल्लेबाजों ने आसान जीत दर्ज की

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरुआती झटका जरूर लगा जब गोंगाडी तृषा 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। लेकिन इसके बाद जी कमालिनी और सनिका चलके ने पारी संभाल ली। दोनों ने मिलकर भारत को सिर्फ 4.2 ओवर में जीत दिला दी।

कमालिनी ने नाबाद 16 और सनिका ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से एकमात्र सफलता जहजारा क्लैक्सटन को मिली। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया।

Tags:    

Similar News