IND vs AUS 4th Test: बीच मैच में रोहित शर्मा ने बल्लेबाज को लगाई फटकार, कहा- 'गली क्रिकेट खेल रहे हो क्या?'
Stump mic viral video India vs Australia : मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहतरीन रही, लेकिन मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बीच एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला।
फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी पर नाराजगी जताई, जिसकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है।
जब फील्डिंग में गली क्रिकेट का जिक्र कर गए रोहित शर्मा
मेलबर्न टेस्ट में एक दिलचस्प घटना तब हुई जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजों के करीब फील्डिंग पर तैनात किया। हालांकि, जायसवाल गेंद आने से पहले ही हवा में उछलते नजर आए, जिससे रोहित नाराज हो गए। स्टंप माइक में रोहित की आवाज साफ सुनी गई, जब उन्होंने कहा, "जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहे हो क्या? जब तक बल्लेबाज खेल खत्म न करे, तब तक अपनी जगह से मत हटना।
क्लोज फील्डिंग की बात करें तो आमतौर पर फील्डर बल्लेबाज के पास झुककर या नीचे बैठकर अपनी पोजीशन लेते हैं, ताकि कैच पकड़ने के मौके ज्यादा बन सकें। इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाजों के सामने यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजों के करीब तैनात किया था। हालांकि, यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।