ISSF World Cup: सिफ्त कौर का स्वर्णिम निशाना, अर्जेंटीना वर्ल्ड कप में भारत को दिलाया पहला गोल्ड...

ISSF World Cup
Sift Kaur's golden shot: भारतीय शूटर सिफ्त कौर समरा ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) में गोल्ड मेडल जीत लिया। फाइनल में शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद सिफ्त ने जबरदस्त वापसी की और अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप स्वर्ण पदक हासिल किया। यही नहीं, यह भारत का अर्जेंटीना विश्व कप 2025 में पहला स्वर्ण पदक भी है।
पहले दिन खाली हाथ रहने के बाद भारत अब एक स्वर्ण और एक कांस्य के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत के लिए कांस्य पदक चैन सिंह ने पुरुषों की थ्री पोजिशन स्पर्धा में जीता। वहीं, चीन एक स्वर्ण और एक रजत के साथ टॉप पर बना हुआ है।
1st GOLD for India at the ISSF World Cup in Buenos Aires!
— India_AllSports (@India_AllSports) April 5, 2025
Sift Kaur Samra pulls off a sensational comeback in Final to win 50m Rifle 3P title!
From last place after Kneeling & Prone to standing tall with Gold.
Earlier she had topped Qualification! #ISSFWorldCup pic.twitter.com/gcKiRaTZWe
फरीदकोट की 'गोल्डन गर्ल' ने रच दिया इतिहास
पंजाब के फरीदकोट से ताल्लुक रखने वाली 23 वर्षीय सिफ्त कौर समरा ने ब्यूनस आयर्स की शूटिंग रेंज पर शुक्रवार देर रात भारत के लिए इतिहास रच दिया। उन्होंने सीज़न के पहले ISSF वर्ल्ड कप 2025 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाकर देश का मान बढ़ाया।
नीलिंग पोजीशन के 15 शॉट्स के बाद सिफ्त जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड से 7.2 अंक पीछे थीं, लेकिन उन्होंने प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में कमाल की वापसी करते हुए बाज़ी मार ली और पहला स्थान हासिल कर लिया।
शानदार स्कोरिंग से सिफ्त ने मारी बाज़ी
फाइनल में सिफ्त कौर समरा ने जबरदस्त निशानेबाजी करते हुए 45 शॉट्स में कुल 458.6 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वह जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड से 3.3 अंक आगे रहीं, जिन्होंने 455.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। वहीं कजाकिस्तान की जूनियर विश्व चैंपियन अरीना अल्तुखोवा ने 445.9 अंक बनाए और 44वें शॉट के बाद बाहर हो गईं।
खास बात यह रही कि सिफ्त ने क्वालिफाइंग राउंड में 590 का स्कोर बनाकर टॉप पोजिशन से फाइनल में एंट्री ली थी। इस मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन चियारा लियोन और नीना क्रिस्टन जैसी दिग्गज निशानेबाज टॉप 8 में भी जगह नहीं बना सकीं।
चैन सिंह ने दिलाया भारत को पहला पदक
भारत के अनुभवी शूटर चैन सिंह नेआईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। यह भारत का प्रतियोगिता में पहला पदक था। एशियाई खेलों के पदक विजेता चैन ने फाइनल में 443.7 अंक बनाए। इस स्पर्धा में हंगरी के इस्तवान पेनी ने 461.0 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जो उनका सातवां आईएसएसएफ विश्व कप खिताब है। चीन के तियान जियामिंग ने 458.8 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया।