भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कारनामा: नंबर-1 खिलाड़ी ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Update: 2024-12-27 09:02 GMT

Steve Smith's historic feat against India

Steve Smith showed his batting magic against India again : स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जादू फिर दिखा दिया! गाबा में धमाकेदार शतक लगाने के बाद मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ये उनके टेस्ट करियर का 34वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक है। इस ऐतिहासिक पारी के साथ स्मिथ ने जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो भारत के खिलाफ 10 शतक लगाकर सबसे आगे थे। स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि स्मिथ ने यह मुकाम रूट की तुलना में काफी कम समय में हासिल किया। जहां रूट ने भारत के खिलाफ 55 पारियों में 10 शतक लगाए थे, वहीं स्मिथ ने यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनसे कम पारियां खेलीं। गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज भी स्मिथ से पीछे हैं, जिनके नाम भारत के खिलाफ 8-8 शतक हैं। 

मेलबर्न में जड़ा 5वां शतक

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में 197 गेंदों पर शानदार 140 रन बनाकर एक बार फिर खुद को क्रिकेट का बेताज बादशाह साबित किया। इस यादगार पारी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। मेलबर्न के मैदान पर यह उनका 5वां शतक है, और अब वह इस ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

स्मिथ ने मेलबर्न में अब तक 82 की औसत से 1233 रन बनाए हैं, जो उनकी जबरदस्त Consistency को दर्शाता है। इसके साथ ही, उन्होंने सबसे कम पारियों में 34 शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यह पारी न केवल उनके व्यक्तिगत आंकड़ों के लिए खास रही, बल्कि क्रिकेट की किताब में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गई।

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए शतकों के मामले में दिग्गजों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा (Brian Lara) , यूनिस खान और महेला जयवर्धने के 34 शतकों की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही स्मिथ ने एलिस्टर कुक और केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए शतकों की रेस में उनसे आगे निकल गए हैं। मौजूदा दौर के चार बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में स्मिथ अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ जो रूट हैं, जिन्होंने अब तक 36 टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं, विलियमसन के नाम 33 और विराट कोहली के नाम 30 टेस्ट शतक दर्ज हैं।

सचिन- कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में नया मुकाम हासिल कर लिया है। अब उनके नाम इस प्रतिष्ठित सीरीज में कुल 10 शतक हो गए हैं, जिससे वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस उपलब्धि को प्राप्त किया, दोनों ने इस सीरीज में 9-9 शतक लगाए थे। इसके अलावा, स्मिथ के नाम अब भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 16 शतक हो गए हैं, जो उनकी शानदार बल्लेबाजी का और एक सबूत है।

Tags:    

Similar News