Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला, इस टीम में खेलने का लिया निर्णय...

Update: 2025-02-13 08:46 GMT

यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला

Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही दो बड़े बदलावों ने सबको चौंका दिया। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया। वहीं एक और हैरान कर देने वाला फैसला यह था कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया गया। इनकी जगह स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को मौका मिला। 

हालांकि अब एक नई जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बावजूद एक टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल नागपुर में विदर्भ के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में मुंबई की ओर से मैदान पर उतरेंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से यशस्वी जायसवाल हुए बाहर 

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित की है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें अपना डेब्यू मौका मिला जहां वह 15 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई टीम का ऐलान किया गया जिसमें यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी गई। यह कदम अजीत अगरकर द्वारा लिया गया और टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया। यह फैसला चौंकाने वाला था खासकर जब टीम में पहले से ही 4 स्पिनर्स मौजूद हैं।

जायसवाल इस टूर्नामेंट का होंगे हिस्सा

17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो रहा है। यह मुकाबला 21 फरवरी तक चलेगा। इस मैच में विदर्भ और मुंबई की टीमें आमने सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल नागपुर में विदर्भ के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में मुंबई की ओर से खेलेंगे। उनका लक्ष्य इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी जगह सुनिश्चित करना है।

Tags:    

Similar News