मुख्यमंत्री बघेल ने दिए संकेत, छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली के लिए रवाना हुए भूपेश बघेल

Update: 2023-10-12 11:19 GMT

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी। भूपेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर फिर तंज कसते हुए कहा कि यहां केवल और केवल रमन सिंह का चला है। रमन सिंह को सामने किया है, इसका मतलब है यहां फिर से चिटफ़ंड कंपनी आएगी। अभिषेक सिंह और सारे लोग लगेंगे, उसके बाद उतराखंड में एक और रिसार्ट खुलेगा।

भाजपा के पुराने चेहरों को टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे लोग डरे हुए हैं। भाजपा के सारे बड़े नेता छत्तीसगढ़ को लूटे, इसलिए सबने हाथ खींच लिया था। अमित शाह परिवर्तन यात्रा में नहीं आए। इस दबाव के चलते सारे लोगों को टिकट मिल गया। स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी के भावुक होने और कई लोगों के टिकट कटने से नाराज़ नेताओं के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा कहती है कॉडर बेस पार्टी है और कॉडर का दुरुपयोग करते हैं। उनको सिर्फ़ वोट दिलाने के लिए रखे हैं। रायशुमारी में कोई मतलब नहीं है। यदि कार्यकर्ताओं की बात सुन लेते तो पंद्रह साल सत्ता में रहने के बाद 15 सीट में नहीं सिमटते।

Tags:    

Similar News