अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता: सीएम ने किया उद्घाटन, कहा - Police देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत

Update: 2025-02-17 05:31 GMT

All India Police Water Sports Competition भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सुबह भोपाल के बड़ा तालाब में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। एक ओर जहां पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जो हमारे लिए खुशी की बात है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। हमारे पुलिस बल के लोगों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कर्तव्य का पालन किया है। पुलिस नाम लेते ही स्फूर्ति अपने आप ही शरीर में आ जाती है। सशस्त बल, पुलिस जीवन भर जवान ही रहते हैं इसलिए आप सभी को बधाई।

 सीएम यादव ने 17 फरवरी को बोट क्लब, भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय "24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024-25" का शुभारंभ कर देश भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की यह प्रतियोगिता, जिसमें केन्द्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, अभूतपूर्व है। राष्ट्र सेवा के साथ ही खेल क्षेत्र में आपका कठोर परिश्रम देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

बोट क्लब, भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय '24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता' में अंडमान निकोबार, असम, बिहार, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर ,ओडीशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल की टीमें सहभागिता कर रही हैं।

Tags:    

Similar News