MLA Rameshwar Sharma: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले खूब पटाखे फोड़ें, त्योहार को प्रदूषण के नाम पर रोका नहीं का सकता

Update: 2024-10-28 07:26 GMT

MLA Rameshwar Sharma

MLA Rameshwar Sharma : मध्यप्रदेश। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को अपने क्षेत्र में साफ - सफाई की। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। दिवाली पर पटाखों और प्रदूषण को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, 'खूब पटाखे फोड़ें, त्योहार को प्रदूषण के नाम पर रोका नहीं का सकता।'

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, पटाखे खूब फोड़ें...पर जहां गन्दगी गिरे उसे तुरंत उठायें और सावधानी रखें। त्योहार के पावन अवसर को प्रदूषण और दूषण के नाम पर रोक नहीं सकते। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि, विदेशी पटाखे न फोड़े जाएं।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, 'चाइना का कोई सामान न खरीदें। लोकल फॉर वोकल...दीया भी यहां के प्रजापति कुम्हारों द्वारा बनाया गया है। मोमबत्ती को स्व - सहायता समूह द्वारा बनाया जा रहा है। इन्हें खरीदें। झालर और फूलों की माला समेत सभी सामान स्वदेशी खरीदें। हिन्दू और हिन्दुस्तानियों के लिए यह बहुत उत्साह का समय है। 500 साल बाद रामलला मंदिर में विराजे हैं।'

देखिए वीडियो :

Tags:    

Similar News