Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीते देख सड़क पर ग्रामीणों की भीड़, लाठी - डंडों और पत्थरों से किया वार

Kuno National Park Viral Video
Kuno National Park Viral Video : कूनो नेशनल पार्क में खुले में छोड़े गए चीतों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पांच चीतों पर ग्रामीणों ने लाठी - डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घटना सोमवार की है। रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया हालांकि बार - बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद ग्रामीण चीतों पर हमला करते रहे।
कूनो नेशनल पार्क से सामने आए एक अन्य वीडियो में दो चीते सड़क से गुजरते नजर आ रहे हैं और इन चीतों को ग्रामीणों की भीड़ ने घेरा हुआ था। कूनो नेशनल पार्क से निकले इन चीतों को देख ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
बीते महीने चीतों को खुले में छोड़ा गया था। शनिवार शाम ही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक पार्क की सीमा से बाहर आए। रविवार को ये चीते दोबारा जंगल में लौट गए थे। अब सोमवार को चीतों से जुड़ा एक अन्य वीडियो सामने आया है।
इस पूरे घटनाक्रम से चीतों और ग्रामीणों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। सोमवार सुबह चीते कूनो नदी के पास पहुंचे। यहां काफी देर तक ये चीते निर्माणाधीन पुल के नीचे बैठे रहे। जब ग्रमीणों ने इन्हें देखा तो कई लोगों की भीड़ यहां एकत्र हो गई।
जब मादा चीता अपने शावकों के साथ रास्ता पार कर रही थी तब वहां मौजूद एक गाय पर चीतों ने हमला किया। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने चीतों पर लाठी और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। जब चीता ज्वाला को एक पत्थर लगा तो उसने गाय को छोड़ दिया। इसके बाद अपने शावकों के साथ मादा चीता वीरपुर की ओर बढ़ गई।