अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी: भर्ती परीक्षा में मिला 50 प्रतिशत आरक्षण, जानिए क्या है शर्त
Teacher Recruitment Exam 50 Percent Reservation : मध्यप्रदेश। अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग के बीच शिक्षकों के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर दी गई। शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को पूरे 50 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा।
कम्चारी चयन मंडल ने दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए कार्यक्रम घोषित किया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी राज्य स्कूल शिक्षा सेवा 2018 में संशोधन किया गया है। इसके लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
बता दें कि, शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए वे ही अतिथि शिक्षक पात्र होंगे जिन्होंने तीन शैक्षणिक सत्रों में पूरे 200 दिन सरकारी स्कूल में पढ़ाया हो। अगर किसी अतिथि शिक्षक ने यह शर्त पूरी नहीं की तो उसे इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी राज्य स्कूल शिक्षा सेवा 2018 में किए गए संशोधन 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे। 50 प्रतिशत पद संविदा के लिए वहीं एक्स सर्विस मैन के लिए 10 और दिव्यांग उम्मीदवारों के 6 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। ईसीबी द्वारा जारी नए कैलेण्डर की भर्ती प्रक्रिया में यह नियम लागू होंगे।