उज्जैन: अभिनेत्री मौनी रॉय ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा भस्मारती के दौरान हो गई थी भावुक

Update: 2025-01-18 03:00 GMT
अभिनेत्री मौनी रॉय ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा भस्मारती के दौरान हो गई थी भावुक
  • whatsapp icon

उज्जैन, मध्य प्रदेश। अभिनेत्री मौनी रॉय ने शनिवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में पूजा-अर्चना की। वे भस्मारती में शामिल हुईं। भस्मआरती के दौरान अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) भावुक भी हो गईं। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आई अभिनेत्री मौनी रॉय की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री मौनी रॉय ने कहा, "मैं यहां आकर बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं। मैं उनका (मंदिर प्रशासन का) शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आरती मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। इस दौरान मेरी आँखें भर आई थी। '

प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आए दिन भक्तों का तांतां लगा रहता है। यहां कई वीआईपी भी दर्शन के लिए आते हैं। बीते दिनों महाकाल मंदिर में वीआईपी मूवमेंट देखी गई। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Tags:    

Similar News