श्योपुर: कम..कम...कम बोलकर दी आवाज, करीब आकर पतीले में पानी पीने लगी मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक

श्योपुर। कूनो राष्ट्रीय उद्यान की निगरानी टीम द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, इस वीडियो में टीम का एक सदस्य चीतों को पतीले में पानी पिलाते हुए उनके बहुत जनदीक दिखाई दे रहा है। चीता मित्र के कम..कम..कम कहते ही सभी चीते आराम मुद्रा को छोडक़र युवक द्वारा बुलाने पर उसके नजदीक आ गये और बड़ी सहन-शीलता से एक साथ पानी पीने लगे, यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
वीडियो भले ही आम आदमी को बेहद डरावना और खतरनाक लग रहा हो, लेकिन चीतों की प्रवृत्ति के अनुसार चीता मित्र को यह पता है कि चीते बिना किसी विषम परिस्थिति के इंसान पर हमला नहीं करते हैं। यही वजह है कि युवक उनकी प्रवृत्ति को देखकर उनके साथ नजदीक से व्यवहार करता दिखाई दे रहा है।
बकरी का शिकार करने के बाद पानी की तलाश में थे चीते
मिली जानकारी के अनुसार कूनो की चीता प्रबंधन टीम द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें चीते आराम मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं, खबर है कि इससे कुछ देर पहले ही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों ने एक बकरी का शिकार किया था, भोजन के बाद वे पानी की तलाश में थे, जब चीता मित्र ने पतीले में भारी भरने के बाद उन्हें आवाज दी तो वे पतीले में पानी को देखकर आराम छोडक़र पानी पीने आ गये।
श्योपुर-चीता के शावकों को पानी पिलाते युवक का वीडियो वायरल#Sheopur #MPNews #MadhyaPradesh #ViralVideo #Cheetah #LatestNews #swadeshnews pic.twitter.com/MxXKTq6VU0
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) April 5, 2025
इस तरह बनाया गया वीडियो...
- चीतों को पानी पिलाने से पहले ही निगरानी टीम ने वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। निगरानी टीम का एक सदस्य एक पानी से भरी प्लास्टिक की केन और पतीला लेकर चीतों के नजदीक पहुंचता है।
- पतीले में पानी भरकर चीता मित्र ने आवाज दी कम..कम...कम।
- इसके बाद चीता ज्वाला और उसके शावक तुरंत ही आराम मुद्रा को छोडकर पानी पीने पहुंच जाते हैं।
खुले जंगल में अपना क्षेत्र बढ़ा रहे 17 चीते
मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों के साथ-साथ कूनो के खुलेे जंगल में 17 चीते विचरण कर रहे हैं। चीतों की गतिविधियां जंगल के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी देखी गई है, चीते लगातार अपना क्षेत्र भी बढाते जा रहे हैं। चीतों के विगत दिनों में कई बार वीडियो सामने आये हैं, कहीं चीते बीच सडक़ पर खड़े होकर लोगों को अपना दीदार कर रहे हैं, तो कहीं शिकार को दबोच कर अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मनुष्यों के प्रति अन्य जानवरों से शांत हैं चीते
चीता शिकार करने में भले ही पूर्ण कौशल रखते हैं, लेकिन वे आमतौर पर बिना किसी विषम परिस्थिति के मनुष्य पर हमला नहीं करते। प्रशासन द्वारा भी चीतों को लेकर समय-समय पर एडवाईजरी जारी की गई है, जिसमें चीतों की प्रवृत्ति से लेकर उनकी सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई है। चीते इंसानों के लिए सक्रिय रूप से कोई खतरा नहीं होते, लेकिन वे फिर भी जंगली जानवर होने के कारण उनके साथ संपर्क करने से बचना चाहिए। आमतौर पर चीते मनुष्यों पर हमला नहीं करते वे अपनी प्रजाति के बाकी जानवरों के मुकाबले शांत स्वभाव के होते हैं।