ग्वालियर जिला : छह विधायकों की जीत में होगा आठ लाख युवा मतदाताओं का बड़ा रोल
युवाओं पर सभी दलों की हैं बड़ी नजर, पार्टियों ने युवाओं से किये हैं कई वादे
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों पर भाग्य आजमा रहे 89 प्रत्याशियों की किस्मत कल यानि बुधवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। और उनकी किस्मत के फैसले में इस बार लगभग आठ लाख युवा मतदाताओं का अहम रोल रहेगा।
ग्वालियर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 87 हजार 654 है जिनमें से 7 लाख 89 हजार 515 युवा मतदाता है। जिनका वोट प्रत्याशी के चेहरे पर मुस्कान भी ला सकता है और उसे रुला भी सकता है। दरअसल सभी पार्टियों ने युवाओं से इस चुनाव में बड़े बड़े वादे किये हैं। प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से सरकार चला रही भाजपा ने युवाओं के कल्याण, उनकी शिक्षा, रोजगार पर बहुत ध्यान दिया है। अपने घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने , स्वरोगार के अवसर देने, पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा देने जैसे कई वादे किये हैं उधर कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में बहुुुत वादे किये हैं। किससे युवा कितना प्रभावित होता है। ये देखने वाली बात होगी।
युवा वोटरों की संख्या इस प्रकार है...
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट
कुल प्रत्याशी -15
कुल मतदाता - 2 लाख 24 हजार 181
युवा पुरुष मतदाता - 66,132
युवा महिला मतदाता - 51,327
ग्वालियर विधानसभा सीट
कुल प्रत्याशी -21
कुल मतदाता - 2 लाख 76 हजार 918
युवा पुरुष मतदाता - 81,647
युवा महिला मतदाता - 65,711
ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट
कुल प्रत्याशी -11
कुल मतदाता - 2 लाख 98 हजार 543
युवा पुरुष मतदाता - 84,510
युवा महिला मतदाता - 69,394
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट
कुल प्रत्याशी -15
कुल मतदाता - 2 लाख 52 हजार 228
युवा पुरुष मतदाता - 69,339
युवा महिला मतदाता - 59,298
भितरवार विधानसभा सीट
कुल प्रत्याशी -15
कुल मतदाता - 2 लाख 18 हजार 156
युवा पुरुष मतदाता - 62,417
युवा महिला मतदाता - 50,337
डबरा विधानसभा सीट
कुल प्रत्याशी -12
कुल मतदाता - 2 लाख 17 हजार 628
युवा पुरुष मतदाता - 63, 223
युवा महिला मतदाता - 53,375