"स्वदेश" की संघर्षमयी ऐतिहासिक यात्रा पर चर्चा, देखें वीडियो

Update: 2021-08-10 16:38 GMT
  • whatsapp icon

ग्वालियर/वेब डेस्क। स्वदेश की संघर्षमयी यात्रा एवं 'राष्ट्रहित में पत्रकारिता' विषय पर चर्चा का बुधवार शाम 4.30 बजे फेसबुक पेज पर रिकार्डेड प्रसारण किया जा रहा है। राष्ट्रनिर्माण में स्वदेश की अनवरत यात्रा का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। 1948 से अब तक स्वदेश ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन कभी यात्रा में विराम नहीं लगा। वरिष्ठ पत्रकार अरुण आनंद ने उक्त विषय पर स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे के साथ ऑनलाइन विस्तार से चर्चा की। अरुण आनंद ने स्वदेश की अनवरत यात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को उकेरा। स्वदेश के पाठकों में जो सवाल और जिज्ञासा हो सकती है, मंच के माध्यम से स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे ने बेबाकी से जिज्ञासा को दूर करने का प्रयास किया है। इस चर्चा में आप भी सीधे सहभागी बनना चाहते हैं तो आज शाम 4.30 बजे स्वदेश फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपको www.facebook.com/DainikSwadesh पर क्लिक करना है।

Tags:    

Similar News