-डॉ अजय खेमरिया
भारत की संसदीय राजनीति में हिंदुत्व का अधिष्ठान क्षद्म सेक्युलरिज्म के भाड़ेदारों के लिए भयादोहित करने लगा है।क्या मानसिक रूप से यह तबका इतना कृपण हो चला कि उसके सन्तुलन पर भी सवाल उठने लगे? 5अगस्त की तारीख असल में चुनावी राजनीति के व्याकरण को बदल रही है। 365 दिन के अंतराल में इस तारीख ने 360 डिग्री से संसदीय सियासत को भी बदला है।कश्मीर से 370 का खात्मा फिर राममंदिर का कार्यारंभ।
इस तारीख के साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे है। पुण्यप्रसुन वाजपेयी ने एक ट्वीट किया है जिसमें मोदी सरकार की लोकप्रियता को कटघरे में खड़ा करने के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया की उस रिपोर्ट को आधार बनाया गया है जिसमें राममन्दिर कार्यारंभ समारोह को 16 करोड़ टेलीविजन पर देखने का जिक्र है।यह आंकड़ा दूरदर्शन के अधिकृत मैकेनिज्म से जारी किया गया है।पुण्यप्रसुन ने इस डेटा को 2019 में बीजेपी को मिले 23 करोड़ वोटरों के साथ चिपका कर यह साबित करने का प्रयास किया कि मोदी कितने अलोकप्रिय हो रहे है।हालांकि पुण्यप्रसुन यह ट्वीट कर बुरी तरह फंस गए 5 हजार से ज्यादा लोगों ने जबाब देकर उनकी समझ पर सवाल उठाया। क्योंकि यह 16 करोड़ टीव्ही सेट का आंकड़ा केवल दूरदर्शन ने जारी किया था और आजकल लोग यू ट्यूब,फेसबुक,पर भी टीव्ही देखते है।दूरदर्शन से इस समारोह के लिये 200 निजी चैनल्स ने फीड लिया था।एक टीव्ही को घर मे औसत 3 लोग ही देखें तो
यह आंकड़ा क्या होगा साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दर्शक जोड़ दिए जाएं तो तस्वीर आसानी से समझी जा सकती है।पुण्यप्रसुन की मोदी औऱ बीजेपी से जाती दुश्मनी को लोगों ने जमकर एक्सपोज किया है। इसी श्रेणी के दूसरे पत्रकार है राजदीप सरदेसाई।5 अगस्त इन्हें भी भूत की तरह परेशान कर रहा है।वे ट्वीट करते है कि देश मे दो ही पति है "सीतापति औऱ नीता पति"। यानी वे मुकेश अंबानी की पत्नी नीता औऱ माँ सीता की तुलना कर रहे थे।मन मे निशाने पर मोदी और राममंदिर ही थे।यह अलग बात है कि सरदेसाई के चैनल आज तक पर जो मूड ऑफ नेशन सर्वे जारी हुआ उसने मोदी और योगी की बादशाहत को लोकप्रियता औऱ शासन के मामले में शिखर पर रखा है।
सरदेसाई की पत्नी सागारिका घोष की परेशानी भी समझी जा सकती है वह 5 अगस्त को 370 औऱ मन्दिर निर्माण को एक आत्मचिंतन का आह्वान कर रही है।राणा अयूब,आरफा खानम,रामचन्द्र गुहा,प्रशांत भूषण,मुनव्वर राणा, विनोद दुआ,रवीश कुमार,सन्दीप चौधरी,सहित तमाम भाड़े के सेक्यूलर बुद्धिजीवी इस रुदाली रुदन में लगे है मानों भरी जवानी में वैधव्य का दंश इन्हें आन पड़ा हो। ओबैसी के बयानों को छोड़ दिया जाए तो हमारे तथाकथित इंटलेक्चुअल औऱ एकेडेमिक्स एक एक करके बेनकाब हो रहे है। इन्टॉलरेंस, मोब लिंचिंग,हिन्दू राष्ट्र, लिब्रलजिम,फ़ण्डामेंटलिज्म,औऱ ऐसे ही तमाम भारी भरकम शब्दों को सुगठित तरीके से मीडिया में विमर्श का केंद्र बनाकर 2014 से ही एक ऐसा नकली माहौल मुल्क में बनाया जाता रहा है जो वैश्विक रूप से भारत की छवि को खराब करे। राजदीप,वाजपेयी,आरफा,करण थापर,सागारिका,राजदान,बरखा,प्रंजात,अनुराधा प्रसाद,जैसे तमाम पत्रकारों से लेकर मोदी सरकार के दौर में लुटियन्स से खदेड़े गए ब्यूरोक्रेट्स, एकेडेमिक्स,एक्टिविस्ट की एक पूरी फ़ौज एक तरफ तो मोदी सरकार पर मनमानी करने,संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने के आरोप लगाते रहते है। भारत के माहौल को इतना खराब बताते है कि यहां अमीर खान,नसीरुद्दीन शाह,हामिद अंसारी जैसे लोग सुनियोजित ढंग
से यह कहते है कि भारत मे रहने से उन्हें डर लगने लगा है।दूसरीतरफ ये तबका दो बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनकर आये एकपीएम को स्वीकार करने के लिए राजी नही है।भारत कीन्यायपालिका को केवल इसलिए लांछित किया जा रहा है
क्योंकि उसने एक पारदर्शी न्यायिक प्रक्रिया को अपनाकर राममंदिर विवाद का समाधान कर दिया।समस्या शायद तबकतई नही होती अगर मन्दिर विवाद का निर्णय तथाकथितबाबरी ढांचे के पक्ष में आया होता।इस बड़े सुविधाभोगी गिरोहको सुप्रीम कोर्ट और रंजन गोगोई तब प्रिय लग रहे थे जब वे जस्टिस दीपक मिश्रा के विरुद्ध शेखर गुप्ता औऱ डी राजा केसाथ बैठकर प्रेस वार्ता कर रहे थे।या आधी रात को अफजल कीफांसी पर कोर्ट खोलकर बैठे थे।असल में संविधान को संकट मेंबताने वाले इन बड़े गिरोहों ने ही देश के ताने बाने को सर्वाधिक दूषित किया है।70 साल से जमी इनकी सेक्युलरिज्म की नकलीदुकान पर तालाबन्दी की हालत मोदी ने नही देश की जनता ने खुद की है।देश के मिजाज को बताने वाले इंडिया टुडे आजतकके सर्वे में अगर बारीकी से देखे तो समझ आता है कि भारत की संसदीय सियासत 360 डिग्री से घूम रही है।अब अल्पसंख्यकवाद नही बहुसंख्यकवाद की स्थापना का दौर आ रहा है।मोदी और योगी को लोकप्रियता के चरम पर बताने वाले सर्वे में 82 फीसदी हिन्दू शामिल थे।मन्दिर ट्रस्ट में जातिगत विभेद खड़ा करने वाले इन संगठित गिरोहों के लिए यह समझना होगा कि सर्वे में मोदी को पसंद करने वाले 44 फीसदी ओबीसी,25 फीसदी दलित आदिवासी औऱ 30 फीसदी ऊंची जातियों के लोग है।जाहिर है टीव्ही औऱ सोशल मीडिया पर जिन तबकों की बात की जाती है वे मजबूती के साथ खुद को मोदी औऱ बहुसंख्यकवाद की थ्योरी से जोड़ रहे है।
सवाल यह है भी है कि क्या बहुसंख्यकवाद भारत के संसदीयम मॉडल को हिन्दू राष्ट्र की ओर ले जाएगा? जैसा की डर खड़ा करते रहे है लिबरल्स और सेक्युलरिस्ट।प्रधानमंत्री मोदी के 5 अगस्त के भाषण में इसका सटीक और तार्किक जबाब निहित है।उन्होंने राम को भारत की सँस्कृति के साथ जोड़ा है और
संस्कृति हमारे अंदर का तत्व है जिसका घालमेल अक्सर सभ्यता के बाहरी आवरण से कर दिया जाता रहा है। क्या इंडोनेशिया, मलेशिया,नेपाल,श्रीलंका,मारीशस,जैसे देशों में राम की व्याप्ति ने उनकी सभ्यता को अतिक्रमित किया है?राम भारत में एक आदि पहचान है उनसे जुड़ी संस्कृति गर्व का विषय है।इसीलिए सैंकड़ो सालों की मुगलई औऱ औपनिवेशिक गुलामी के बाबजूद राम का अस्तित्व बरकरार रहा है।राम हिंदुत्व की आत्मा है और इससे किसी का कोई टकराव संभव ही नही है।सवाल बस इतनी उदारता का है कि क्या भारत के कथित अल्पसंख्यक अपनी मौलिक सँस्कृति के अस्तित्व को स्वीकार करने की जहमत उठाते है या इन सेक्युलरिस्ट गिरोहों के बहकाबे में ही भटकते रहते है।जैसा कि सँभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क कहते है कि मोदी ने अपनी ताकत के बल पर मन्दिर का निर्णय कराया है।सीताराम येचुरी इस संविधान के विरुद्ध ही बता चुके है।आलइंडिया इमाम एशोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीद बाबरी मस्जिद के लिए मन्दिर को फिर तोड़ने की इच्छा रखते तो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या निर्णय को अभी भी बहुसंख्यक तुष्टीकरण ,दमनात्मक,अन्यायी,बता रहा है।
ये सभी तत्व असल में भारत की आत्मा से वाकिफ ही नही है।इनके रिमोट कंट्रोल भारत से बाहर स्थित है। ठीक वैसे ही जैसा हमने जम्मू कश्मीर के मामले में देखा है।वहां भी कुछ सुविधभोगी सियासी चेहरों को यही गुमान था कि 370 हटी तो आग लग जायेगी..!लेकिन एक साल बाद कश्मीर की वादियों में फिजा बदली है, भारत की ताकत कश्मीरी योगदान से बढ़ने के संकेत मिल रहे है।कमोबेश राममंदिर पर बार बार तारीख पूछने वाले सेक्युलरिस्ट तारीख मिलने के बाद पगलाए हुए है। उनकी लूट चुकी बौद्धिक दुकान का कर्कश रुदन सोशल मीडिया पर ही सिमट गया है।नया भारत समवेत होकर अपने गौरव पर
आल्हादित नजर आता है।वह अपने स्वत्व को छिपा नही रहा है बल्कि उसके सांस्कृतिक मानबिन्दुओं को अपमानित करने वाले इन पत्रकारों, इंटेलेक्चुअलस,एकेडेमिक्स को मुँह तोड़ जबाब देना भी सीख गया है। अयोध्या विवाद के पक्षकार इकबाल अंसारी से इन तथाकथित बुद्धिजीवियों को भारत की संस्कृति समझने के लिए जाना चाहिये जिन्होंने सबसे पहले निर्णय का न केवल स्वागत किया बल्कि मन्दिर कार्यारंभ में शान से शिरकत भी की। लेकिन इकबाल विमर्श से गायब है क्योंकि वह आम मुसलमान की भावना का प्रतिनिधित्व करते है वह भारत के संविधान में भरोसेमंद शख्स है वह राम के अस्तित्व को स्वीकार करने वाला सच्चा मुसलमान है।इस सच को स्वीकारने के साथ ही सेक्युलरिज्म के शोरूम बन्द होने का खतरा है इसलिए शफीकुर्रहमान, साजिद रशीद जैसे लोगों को राजदीप उनकी पत्नी और पुण्यप्रसुन विमर्श के केंद्र में बनाएं रखेंगे।