IND vs AUS Semi Final Live: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य, स्मिथ और कैरी ने लगाया अर्धशतक, शमी की घातक गेंदबाजी से 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 100 रनों के पार
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं। वहीं टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच चुका है। स्टीव स्मिथ 36 रन और लाबुशेन 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
स्टीव स्मिथ मिला जीवनदान
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ किस्मत के धनी साबित हुए। 15वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्मिथ चूक गए थे। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्टंप्स से टकराई, लेकिन बेल्स अपनी जगह से हिली ही नहीं। इस तरह स्मिथ आउट होने से बच गए और उन्हें जीवनदान मिल गया।
𝐘𝐄𝐒𝐒𝐒𝐒!! 𝐓𝐑𝐀𝐕𝐈𝐒 𝐇𝐄𝐀𝐃 𝐈𝐒 𝐎𝐔𝐓!!! 🎯🔥
Varun Chakaravarthy strikes in his very first over, removing the big fish for 39! 💥
What a massive moment in the match! 💪
🇦🇺 - 54/2 (8.2)#TravisHead #AUSvIND #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/vLjskFk8CK— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
भारत को मिली बड़ी सफलता, ट्रेविस हेड आउट
वरुण चक्रवर्ती ने आते ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को अहम सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड 33 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेड ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका कैच शुभमन गिल ने लपका।
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कूपर कोनोली 9 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए।
शमी से चूक, पहले ओवर में हेड का कैच गिरा
पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी से एक बड़ा मौका चूक गया। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी, जिसे ट्रैविस हेड सिर्फ रोकना चाहते थे। गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को छूते हुए शमी की ओर गई, लेकिन शमी उसे लपक नहीं सके और कैच हाथ से निकल गया।
ट्रेविस हेड बनाम RO - KO
Travis Head has outscored Rohit Sharma & Virat Kohli in IND vs AUS ICC knockout clashes 🤯🔥#INDvAUS pic.twitter.com/8ZEgxOgsh0— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
देखें दोनों टीमों की playing 11
𝑯𝒆𝒓𝒆 𝒘𝒆 𝒈𝒐! 🔥👊
The semi-final is set with these two mighty lineups 💥
Which team has the edge in Dubai? 🇮🇳⚔️🇦🇺#AUSvIND #ODIs #Dubai #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/8QYuDbsW9Z— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजी
भारतीय टीम की टॉस में बदकिस्मती जारी रही, क्योंकि वह लगातार 14वीं बार टॉस हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले फील्डिंग करने के फैसले से भी संतुष्ट हैं।