Budget 2025 Memes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करते ही 'No Tax' हो रहा ट्रेंड, सोशल मीडिया पर छाए यह मीम्स
Budgets 2025 'No Tax' Meme : नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना आठवां और मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। पिछले दो कार्यकाल में भाजपा फुल मेजोरिटी में थी इस बार एनडीए को मेजोरिटी है। इसे देखते हुए इस बार का बजट भी काफी ख़ास रहा। यूं तो बजट में कई घोषणा की गई लेकिन मिडिल क्लास फैमिली की पॉकेट को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने जो घोषणा की उसकी तारीफ सब जगह हो रही है। वित्त मंत्री ने 12 लाख तक की आय पर नो टैक्स की घोषणा की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
12 लाख रुपये तक की आय वालों को कर छूट दी जाएगी :
नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा (वेतनभोगी करदाताओं के लिए 12.75 लाख रुपये और 75,000 रुपये की मानक कटौती)। इसका मतलब यह है कि 12,75,000 रुपये तक की सैलरी पाने वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। सरकार द्वारा पेश नए टैक्स स्लैब का उद्देश्य मध्यम वर्ग के लिए करों में पर्याप्त कमी लाना है और उनके हाथों में अधिक पैसा छोड़ना है, जिससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
अब देखिए सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग Budget 2025 'No Tax' Meme :