Chhattisgarh Budget 2025 LIVE: महतारी वंदन योजना को 5500 करोड़, एक रुपए सस्‍ता पेट्रोल, DA में 3% वृद्धि, जानिए GATI बजट में क्या ख़ास

Update: 2025-03-03 07:33 GMT
Live Updates - Page 2
2025-03-03 08:13 GMT

6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, फिजियोथैरेपी शिक्षा के क्षेत्र में, वर्तमान में केवल एक सरकारी फिजियोथैरेपी कॉलेज है। इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे, जो बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ और मनेंद्रगढ़ में स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

2025-03-03 08:12 GMT

12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जाएगी

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए इस बार के बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। इससे नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। इन कॉलेजों की स्थापना बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, जयपुर, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद जैसे जिलों में की जाएगी। इसके लिए 34 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

2025-03-03 08:11 GMT

रायपुर में NIFT की स्थापना की जाएगी

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा, जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंडोर हॉल के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

2025-03-03 08:10 GMT

ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़ रुपए, अमृत मिशन के तहत पेयजल योजना के लिए 744 करोड़ रुपए और आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

2025-03-03 08:03 GMT

बीस विभागों में 10 हजार पदों पर होगी नई भर्ती

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बीस विभागों में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती। वित्‍तमंत्री ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास के लिए 26 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया

राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जाएंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन।

2025-03-03 08:02 GMT

नया रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य में फूड पार्क के विकास के लिए 17 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 23 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। पहले उद्योगों को अनुदान न मिलने के कारण व्यवसायियों को व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपए के दायित्वों का भुगतान इस साल किया है।

2025-03-03 07:59 GMT

छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। ओपी चौधरी ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे न केवल उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई गति मिलेगी। यह कदम राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

2025-03-03 07:58 GMT

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। पूंजीगत व्यय के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास को गति दी जा सकती है। इसी उद्देश्य से सरकार ने सड़क योजना 2030 तैयार की है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राजधानी से लेकर जिलों तक और जिलों से विकासखंड स्तर तक सड़कों को चौड़ा करना और उनका उन्नयन करना है। यह योजना राज्य के यातायात ढांचे को मजबूत करेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन और अन्य निर्माण विभागों में अभियंताओं की भारी कमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है। इससे विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होगा और परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा किया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नगर निगम क्षेत्रों में नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए किया जाएगा। 

2025-03-03 07:53 GMT

इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे – ओपी चौधरी

G का अर्थ गुड गवर्नेंस।

A का अर्थ एक्सेलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर।

T का अर्थ टेक्नोलॉजी।

I का अर्थ इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। 

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार, 100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने ऐतिहासिक बजट हाथ से लिखा है।

 

2025-03-03 07:50 GMT

रायपुर-दुर्ग के लिए मेट्रो-रेल सर्वे कराएंगे

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर एक मिनी मेट्रो शहर के रूप में उभर रहा है। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, बड़े शहरों के लिए मेट्रो रेल सुविधा का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल के सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।

Tags:    

Similar News