Bhopal IT Raid: Kaipan Pan Products की फैक्ट्री पर आयकर विभाग ने मारा छापा, कार्रवाई जारी
Bhopal IT Raid
Bhopal IT Raid : मध्य प्रदेश। भोपाल में Kaipan Pan Products कंपनी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। कई गाड़ियों में भरकर आयकर विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। भोपाल की इस कंपनी के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है। बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग की छापेमारी से डरकर कम्पनी का मैनेजर भाग गया। इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना फिलहाल बाकी है।
Kaipan Pan Products कंपनी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में स्थित है। इस फैक्ट्री से जुड़े दो लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें वैभव पाण्डेय और शेख मो. आरिफ नाम के दो लोगों शामिल हैं। ये दोनों कंपनी के डायरेक्टर्स बताये जा रहे हैं। वर्तमान के एक ACS स्तर के अधिकारी का नाम भी इस मामले से जुड़ रहा है। बहरहाल, छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।