MP Rain Alert: भोपाल में बिगड़ा मौसम, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट
MP Rain Alert: भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। शुक्रवार दोपहर से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई थी, और इसके साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिली। भोपाल , इंदौर और उज्जैन समेत प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में बारिश और ओले गिरने से ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी बारिश और ओलों का दौर जारी रहेगा। तेज बारिश के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में ओले, बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के प्रभाव से नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा , छिंदवाड़ा, सिवनी , मंडला , बालाघाट , पांढुर्णा में ओले और बारिश हो सकती है।
भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , बुरहानपुर , खंडवा , खरगोन, बड़वानी , भिंड , मुरैना, श्योपुर , अनूपपुर , शहडोल , उमरिया , डिंडौरी , कटनी, जबलपुर , नरसिंहपुर , पन्ना , दमोह , सागर , छतरपुर , टीकमगढ़ , निवाड़ी जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा, कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
जल्द गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे ही बारिश का दौर समाप्त होगा, प्रदेश में तापमान में तेज गिरावट आएगी। इसके कारण, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कंपकंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। 29 दिसंबर के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। इस दौरान पचमढ़ी , उमरिया , रायसेन , गुना , नौगांव समेत कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस होगा।
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में मावठा और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। रतलाम , मंदसौर , नीमच , झाबुआ , आलीराजपुर, खरगोन , खंडवा , बड़वानी , बुरहानपुर , छिंदवाड़ा, गुना, और बैतूल में झमाझम बारिश हुई, और कई स्थानों पर ओले भी गिरे। वहीं भोपाल , ग्वालियर , जबलपुर और उज्जैन में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन (Cyclonic Circulation) सिस्टम सक्रिय हो गए हैं, जिसके कारण बारिश और ओलावृष्टि का यह दौर जारी रहने की संभावना है। धार , मुरैना , श्योपुर , आगर-मालवा , इंदौर , भिंड, ग्वालियर , शिवपुरी , महेश्वर , शाजापुर , बैतूल , देवास , नर्मदापुरम , और खंडवा के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश ने महाकाल लोक में बिजली गुल कर दी, जबकि इंदौर के कुछ हिस्सों में भी बारिश से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।