CG NEWS: दस लाख के इनामी नक्सली जोड़े ने किया सरेंडर, 17 साल से जुड़े थे माओवादी संगठन से

Update: 2025-02-06 09:45 GMT

Ten Lakh Rewarded Naxal Couple Surrendered : मोहला-मानपुर- अंबागढ़। छत्तीसगढ़ में जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। मोहना मानपुरल इलाके में आज दस लाख रुपये के इनाम वाले एक नक्सली जोड़े ने पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों पति-पत्नी 17 साल से वामपंथी उग्रवाद संगठन से जुड़े थे और सक्रिय सदस्य थे।

जवानों ने बताया की, सरेंडर करने वाले नक्सली का नाम पवन तुलावी उर्फ मालिंग है जिसकी उम्र 37 साल है। मालिंग पर पांच लाख का इनाम था। वर्तमान में वह माड़ डिवीजन के एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) के रूप में वामपंथियों की प्रेस यूनिट का कमांडर भी है।

इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) हैं,जो आतंकवादी संगठन के सदस्यों को आश्रय देने और उन्हें लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने में शामिल रहे हैं।

बता दें कि 5 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसपर प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने सिक्योरिटी फोर्सेस की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद के खत्म करने के संकल्प की दिशा में यह जरूरी है।

Tags:    

Similar News