Naxal Encounter: दंतेवाड़ा और बीजापुर में नक्सल मुठभेड़, तीन माओवादियों ढेर

Naxal Encounter
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़। नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और सफलता हाथ लगी है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान मंगलवार सुबह 8 बजे माओवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक भी गोलीबारी जारी है।
जानकारी के अनुसार अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सर्च के दौरान सुरक्षा बलों को हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।