देश में घटा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में 25 हजार नए मरीज, 389 लोगों की मौत

Update: 2021-08-23 06:30 GMT

नईदिल्ली। देश में जारी  कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से घटने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25,072 नये मामले सामने आये हैं और इस बीच 389 लोगों की बीमारी से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,072 नये मामले सामने आए है।  जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 157 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 80 हजार 626 हो गयी है।वहीं सक्रिय मामले 19,474 घटकर तीन लाख 33 हजार 924 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.03 फीसदी रह गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में नए 4780 मरीज - 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 784 घटकर 56690 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4780 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,31,999 हो गयी है, जबकि 145 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,962 हो गया है।

Tags:    

Similar News