पति ने पत्नी को व्हाट्स एप्प पर दिया तलाक

Update: 2018-09-19 05:44 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। हैदराबाद से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। 29 वर्षीय हुमा को उनके 62 वर्षीय पति ने कथित तौर पर व्हाट्स एप्प पर तलाक दे दिया। हुमा का पति ओमान का एक नागरिक है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, 'मेरी शादी साल 2017 मई में ओमान के एक नागरिक से हुई थी। मैं एक साल तक ओमान में रही। मैंने एक 8 महीने में एक बेटी को जन्म दिया। खराब स्वास्थ्य की वजह से तीन महीने बाद उसकी मौत हो गई। उसके बाद उन्होंने मुझे 30 जुलाई 2018 को मां के घर भेज दिया। जब मैं हैदराबाद आ गई तो उन्होंने 12 अगस्त को मुझे व्हाट्सऐप के जरिए तलाक दे दिया। उसके बाद वो मेरे किसी भी सवाल को कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। मेरा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से निवेदन है कि वो मेरी मदद करें। 




Similar News