अभिनेत्री जूही चावला ने की 5जी तकनीक को रोकने की मांग, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

Update: 2021-05-31 10:36 GMT
अभिनेत्री जूही चावला ने की 5जी तकनीक को रोकने की मांग, हाईकोर्ट में लगाई याचिका
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। भारतीय फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री जुहू चावला ने आज 5जी तकनीक पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की।  कोर्ट इस मामले में 2 जून को सुनवाई करेगा।  अभिनेत्री ने कहा की 5जी से होने वाला विकिरण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।

याचिका में कहा गया है कि 5जी उपकरणों के रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य के खराब होने की आशंका है। जूही चावला ने इस पर एक अध्ययन के हवाले से कहा है कि ये तकनीक काफी नुकसानदायक है। याचिका में कहा गया है कि ऐसा कोई अध्ययन नहीं किया गया है, जो ये बता सके कि 5जी तकनीक मनुष्य के लिए सुरक्षित है। ऐसे में इस तकनीक को लांच करने से रोका जाए।  

Tags:    

Similar News