Bijnor Shivani Case: सरकारी नौकरी बनी जान की दुश्मन : मेरठ की मुस्कान के बाद पुरुष समाज में बिजनौर की शिवानी का खौफ!

Bijnor Shivani Case
Bijnor Shivani Case : बिजनौर। मेरठ की मुस्कान के बाद अब पुरुष समाज में बिजनौर की शिवानी का खौफ बरपा हुआ है। युवक की सरकारी नौकरी ही उसकी जान की दुश्मन बन गई। सरकारी नौकरी और अपने लवर से शादी करने के सपने के चलते शिवानी ने अपने पति दीपक का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार ने चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह किया था। रेलवे कर्मी दीपक अपनी पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहा था। बीते दिन शुक्रवार की दोपहर शिवानी ने अपनी सास और सौर को जानकारी दी कि, पति दीपक कुमार को हार्ट अटैक आया है।
इसके बाद शिवानी पति को नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गई। इसके बाद समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने कोशिश की लेकिन चिकित्सकों ने भर्ती नहीं किया। इसके बाद बिजनौर अस्पताल पहुंचने तक दीपक की मौत हो चुकी थी। मौत के बाद दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई लेकिन शिवानी ने पीएम कराने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया। हालांकि दीपक के माता-पिता ने जब दीपक की बॉडी पर चोट के निशान देखे तो उन्होंने पोस्टमार्टम की बात रखी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला घोंटे जाने से हुई है। इसके बाद मृतक के भाई पीयूष उर्फ मुकुल ने तहरीर देकर नजीबाबाद थाने में शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ दीपक की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवानी को हिरासत में ले लिया है।
सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने शिवानी से पूछताछ की है। शिवानी ने पहले पुलिस को गुमराह किया लेकिन सख्ती बरतने के बाद शिवानी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्याकांड को अंजाम देते वक्त उसके साथ कौन था। प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि, शिवानी पर आरोप है कि पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने के लिए शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।
दीपक की मां पुष्पा और भाई ने बताया कि शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। घर में लगातार चल रहे विवाद के चलते 15 दिन पहले ही दीपक अपनी पत्नी को नजीबाबाद लेकर आया था और किराए का मकान लेकर उसे अपने साथ रख लिया। दीपक का एक साल का बेटा वेदांत है। शिवानी ग्रेजुएट थी।