Kannauj Accident: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टर्स की मौत

Update: 2024-11-27 03:18 GMT
Kannauj Accident

Kannauj Accident

  • whatsapp icon

Kannauj Accident: उत्तर प्रदेश। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा कर गई और फिर पलट गई। सभी मृतक डॉक्टर्स बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, अभी मृतक डॉक्टर्स मिनी पीजीआई सैफई अस्पताल में कार्यरत थे। पांचों डॉक्टर पीजी कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी डॉक्टर्स लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसा हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा बुधवार 27 नवंबर को सुबह लगभग 4 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद कार में चीख पुकार मच गई। सड़क से जाते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची ने सभी के शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों के परिजन को सूचित किया जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि, पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे जायेंगे।

पुलिस ने बताया कि, एक्सीडेंट में मृतकों की पहचान डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार और डॉ.नरदेव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, ये सभी डॉक्टर्स पीजी कर रहे थे।

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, बुधवार 27 नवम्बर को सुबह करीब 3.30 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आगरा जा रही स्कॉर्पियो कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, 1 घायल है। मृतकों में से 3 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, 2 सीनियर लैब टेक्नीशियन थे। घायल भी एक रेजिडेंट डॉक्टर है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 

Tags:    

Similar News