भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया

Update: 2023-08-17 14:24 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कुल 90 सीटों में से 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया है।भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए छत्तीसगढ़ से 21 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच पहले भी चुनावी टक्कर हो चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में दुर्ग संसदीय सीट पर उम्मीदवार रहे विजय बघेल पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंतर से विजयी हुए हैं।

भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए जिन नाम पर मुहर लगाई गई है, उनमें प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुंड्रा से प्रबोज मिंज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरीश चंद्र राठिया, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर, पाटन से सांसद विजय बघेल, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आशाराम नेताम और बस्तर से मनीराम कश्यप शामिल हैं।

Tags:    

Similar News